Coronavirus: Air India की Flight से गए New Zealand, पति-पत्नी निकले Corona Positive | वनइंडिया हिंदी

2020-06-20 617

New Zealand has two new cases of Covid-19. The couple are in their 20s and arrived from India on a repatriation flight from Delhi on June 5. They also have an infant,who has not been tested.

आठ जून को कोरोना मुक्त घोषित किए गए न्यूजीलैंड में वायरस संक्रमण के कुछ नए मामले सामने आए हैं. भारत से अपने देश न्यूजीलैंड पहुंचे पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एयर इंडिया की AI1306 फ्लाइट में सफर किया था. आठ जून को कोरोना फ्री न्यूजीलैंड में 16 जून को भी दो मामले सामने आए थे जब दो ब्रिटिश महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. अब भारत से आने वाले पति और पत्नी पॉजिटव पाए गए हैं. हालांकि, काफी कम उम्र होने की वजह से कपल के बच्चे का कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया है.

#Coronavirus #Covid-19 #AirIndia #NewZealand